मेधावी छात्राओं का घर होगा रोशन
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली मेधावी छात्राओं के घरों को रोशन करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अक्षय ऊर्जा विभाग व हरेडा के माध्यम से सोलर लैंप दिए जाएंगे। लगभग दस वाट के इस शिक्षा दीप नामक सोलर लैंप के लिए सत्र 2009-10 में से 12055 ऐसी छात्राओं का चयन किया गया है, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में रहकर सरकारी स्कूल के 5वीं, 8वीं, 10वीं व 12वीं में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने छात्राओं को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए इस योजना की शुरूआत की है जिसके तहत छात्राओं को निशुल्क दिए जाने वाले सोलर लैंप के माध्यम से उन्हें व गांव के अन्य छात्राओं को शिक्षा के साथ प्राकृतिक स्रोत की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को यह लैंप देने से पूर्व स्वयं हरेडा के निदेशक इनकी जांच करते हैं जिसके बाद जिला स्तर पर पीओ व एपीओ भी इनकी जांच करेंगे। इसके अतिरिक्त लैंप में लगे बैटरी पर दो साल की व सोलर मॉडल की 25 वर्ष की वारंटी दी जाएगी जिससे छात्राओं को लम्बे समय तक पढ़ाई करने में कोई समस्या नहीं होगी।
यदि लैंप तय समय से पूर्व खराब हो जाता है संबंधित कंपनी उसे ठीक करके भी देगी। वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी मित्रसेन मल्होत्रा ने बताया कि शिक्षा दीप योजना के तहत मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत कर गांव के अन्य छात्राओं को भी उनकी तरह बेहतर अंक लाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य गांव की छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्कूल से जोड़ कर बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित करना है और इसका फायदा भी हुआ है। दैनिक जागरण की इस खबर को पूरा पढ़े-http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-08-28&pageno=5#id=111719743971286968_8_2011-08-28