ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

गांव की चौपाल पर लगेगी कानून की पाठशाला!


चौपाल पर लगेगी कानून की पाठशाला
रायसेन/भोपाल गांवों में रहने वाले लोगों को उनके हक और कानून की सामान्य जानकारियां अब गांव में ही मिल सकेंगी। इसके लिए प्रदेश के सभी गांवों में दो-दो पैरालीगल वालंटियर रखे जाएंगे। ये वालंटियर सरकार की ओर से मिलने वाली कानूनी सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी गांव वालों को देंगे।
ये वालंटियर कानूनी सहायता पाने के हकदार लोगों तक पहुंचकर उन्हें सहायता उपलब्ध कराएंगे। साथ ही समय-समय पर गांव की चौपाल, ग्राम पंचायत आदि में लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने के लिए काम करेंगे। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस योजना में पैरालीगल वालंटियर रखे जाने के लिए जिला विधिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।कौन होंगे वालंटियर-गांव के ही रहने वाले वकील, रिटायर्ड शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और सामजिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर 25 और तहसील स्तर पर 50 वालंटियर रखे जाएंगे। काम के दौरान आने वाले खर्च के भुगतान जिला विधिक कार्यालय से किया जाएगा। रायसेन के जिला विधिक सहायता अधिकारी वीरेंद्र खरे के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में लोगों को कानूनी जानकारी की जरूरत है

, इसके अभाव में कई लोग परेशान होते हैं। उन्हें सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई है। हर पंचायत में खुलेगी राशन की दुकान-भोपाल प्रदेश में अब हर पंचायत में राशन की दुकान खुलेगी। इससे साढ़े 6 हजार से अधिक उन पंचायत के वाशिंदों को राहत मिलेगी जिन्हें राशन सामग्री लेने दूसरी पंचायत के गांव में जाना पड़ता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार के उपाय सुझाने के लिए बनी कैबिनेट कमेटी हर ग्राम पंचायत क्षेत्र में राशन दुकाने खोलने की सिफारिश करने जा रही है। पूरे विवरण के लिए भास्कर न्यूज़ विस्तार से पढ़े-http://www.bhaskar.com/article/MP-BPL-cork-hurlers-will-take-on-the-law-school-of-the-village-2377589.html